चिकित्सकों ने लगाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर

समस्तीपुर। बाढ़ ग्रस्त चकसिकंदर एवं चकपहार पंचायत में बाढ़ की भयावह स्थिति एवं बीमारों की संख्या बढ़ती हुई देखकर ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। समाजसेवी एवं वरिष्ठ ग्रामीण चिकित्सक डॉ.ओम प्रकाश के नेतृत्व में चकसिकंदर चकपहार पंचायत के स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए सर्दी, बुखार, खांसी एवं विभिन्न बीमारियों की दवा निशुल्क दी गई। कोरोना बीमारों के लिए अलग से जांच एवं दवा वितरण की व्यवस्था की गई। नर नारायण सेवा स्वास्थ्य शिविर के तत्वावधान में होम्योपैथी एवं एलोपैथी दोनों तरह की निश्शुल्क चिकित्सा, जांच एवं दवा वितरण किया गया। डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. सुशील कुमार, डॉ नवनीत बिट्टू आदि ग्रामीण चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का निशुल्क इलाज किया।

आपदाकाल में भी कालाबाजारी, किसानों की टूट रही कमर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार