विशेष शिविर लगाकर प्रवासी श्रमिकों का नाम जोड़ा जाएगा मतदाता सूची में : डीएम

बिहारशरीफ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिग कमेटी तथा डिस्टिक मॉनीटरिग कमेटी ऑन एक्सीसिबल इलेक्शन की बैठक की गई। स्वीप कोर कमेटी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान समय में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। इसी गाइडलाइन के अनुरूप निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों में से जिनका नाम स्थानीय मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनके लिए विशेष रूप से शिविर का आयोजन कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया।  प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बैग) का गठन कर इनके माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन बूथ स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर नामित कर उनके साथ वर्चुअल संवाद के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। विभिन्न सहयोगी विभागों /परियोजनाओं यथा- जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि विभाग आदि के पंचायत स्तरीय कर्मियों /सदस्यों के माध्यम से पंचायत स्तर पर उनकी अपनी गतिविधियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता की गतिविधि को भी चलाने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन से संबंधित सेवा प्रदान करने वाले विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म (एनएसवीपी), मोबाइल ऐप (यथा- वोटर हेल्पलाइन एप, पीडब्ल्यूडी ऐप आदि), कॉल सेंटर 1950 आदि का होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया एवं अन्य सभी माध्यमों से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने को कहा गया। छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के बीच लोकतंत्र के महत्व पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा- निबंध लेखन, स्लोगन राइटिग, भाषण, पेंटिग आदि का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजन सुनिश्चित कराने को कहा गया। जीविका के आंतरिक मोबाइल वाणी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी (पीपल विद डिसेबिलिटी) मतदाताओं के बीच पीडब्ल्यूडी ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस श्रेणी के मतदाताओं के लिए भी अलग से विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराने को कहा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता एवं दायित्व के निर्वहन हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के विभिन्न डीपीओ, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र आदि उपस्थित थे।

नए गाइडलाइन के अनुसार चुनाव कराने की तैयारी में जुटा आयोग यह भी पढ़ें
------------------
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक पीडब्ल्यूडी नोडल व्यक्ति को नामित करने का निर्देश दिया साथ ही विभिन्न श्रेणी के डिसेबिलिटी के लिए अलग-अलग नोडल व्यक्ति को नामित करने को कहा ताकि सूचना का आदान प्रदान तथा आवश्यक सुविधा सुगम तरीके से उपलब्ध कराया जा सके। इस श्रेणी के मतदाताओं के बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/ प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शमा विकास केंद्र इस्लामपुर के सचिव सहित अन्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार