अमरपुर में रास्ते की जमीन पर अलग-अलग दावे को ले तनाव

लखीसराय । मेदनी चौकी थाना क्षेत्र की वंशीपुर पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में एक रास्ते की जमीन पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इससे वहां तनाव बना हुआ है। अतिक्रमण की जद में आई जमीन के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना भी इस कारण प्रभावित है। इस बीच ग्रामीण रंजीत प्रसाद सिंह, सबिता सिन्हा, सोनी कुमारी, मुरलीधर प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार ने एक संयुक्त आवेदन सूर्यगढ़ा के सीओ को दिया है। आवेदन में कहा गया है कि आशा देवी ने अपने निजी फायदे के लिए लोगों को गुमराह करके उनसे आवेदन पर हस्ताक्षर करवाया है। रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा है कि उनका मकान खाता 19, खसरा 161-162, खाता 35 में बना हुआ है। मेरे पड़ोसी उदय मंडल, अजय मंडल व विजय मंडल के अलावा अमित कुमार ने रास्ता के लिए वाद लाया था लेकिन अदालत ने रास्ता खारिज कर दिया था। इसी संदर्भ में अंचल अमीन द्वारा जमीन की मापी की गई थी। मापी में पता चला कि खसरा 161 में दक्षिण-पश्चिम से 13 फीट, उत्तर-पश्चिम से तीन फीट जमीन उदय मंडल एवं उनके भाईयों के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। जबकि खसरा 162 में दक्षिण-पश्चिम से 12 फीट तथा उत्तर-पश्चिम से 13 फीट ब्रह्मदेव महतो ने अतिक्रमण कर रखा है। अब अपनी फायदे के लिए उदय मंडल अपी पत्नी आशा देवी के नाम से सीओ को आवेदन देकर गुमराह किया जा रहा है। सीओ सुमित आनंद ने कहा कि आवेदन की जांच राजस्व कर्मचारी ही करते हैं। ऐसे में कोई गुमराह नहीं कर सकता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार