अवर निरीक्षक ने दो पर कराया मामला दर्ज

जमुई। अवर निरीक्षक मदन पासवान ने बिशनपुर निवासी कौशलेंद्र राय एवं चुन्नू राय पिता निरंजन राय पर बालू तस्करी सहित अन्य आरोप लगाते हुए चकाई थाने में मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू तस्कर द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है।

अवर निरीक्षक मदन पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल गश्ती पर निकली थी। तभी बिशनपुर के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिस जीप पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन जीप चालक की सूझबूझ से पुलिस कर्मियों की जान बच गई। तत्पश्चात, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को अपने बिशनपुर स्थित आवास पर ले गया। जहां बालू लदे डाले को छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गया। साथ ही जीप चालक को मोबाइल पर कॉल कर गोली मार देने की भी धमकी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक पर चकाई थाने में मामला दर्ज कर धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार