मौजूदा हालात में संक्रमण की रोकथाम मुश्किल

बेगूसराय : सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बाजार खुलने के आदेश के बाद शनिवार को भी बाजारों में चहल-पहल बढी रही। तीज चौठ चन्द्र पर्व को लेकर आवश्यक सामानों की खरीदारी करने लोग बाजार निकले वहीं प्रखंड क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में खरीदार जिला मुख्यालय पहुंचे। बाजार में बढी भीड़ के बीच शारीरिक दूरी के नियमों की हर जगह अनदेखी होती रही। वहीं पुलिस सख्ती के बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हुई। मुख्य बाजार में कुछ-कुछ देर पर जाम लगता रहा। वहीं कचहरी रोड, काली स्थान चौक के समीप भी हालत कमोबेश एक जैसे ही रहा।

पिस्तौल का भय दिखा नाबालिग का अपहरण यह भी पढ़ें
मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी के नियमों के अनुपालन की अनिवार्यता की शर्तो पर मिली व्यवसाय की छूट के बाद भी बाजार के हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है। बाजारों में गिने- चुने दुकानों में ही मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी के नियमों को पालन हो रहा है। सड़क पर वाहनों की अधिकता से लोगों को जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। ट्रैफिक चौक पर मनाही के बाद भी दिन भर ठेला पर फलों की बिक्री होती रही। पुलिस सख्ती बरतती रही, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर ठेला सड़क पर ही दिखता रहा। आने वाले दिनों में अगर हालात ऐसे ही रहे तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल भरा काम होगा। इस संबंध में एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि नियमों के पालन के लिए पूर्व की तरह अभियान चला कर जहां लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार