कोरोना को ले मुहर्रम पर नही निकलेगा ताजिया व जुलूस

जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष मुहर्रम पर ताजिया एवं जुलूस नहीं निकलेगा।

मुहर्रम पर अलम, ताजिया सिपर एवं अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। शस्त्र प्रदर्शन भी नहीं होगा। लाउडस्पीकर अथवा डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जायेगा। पर्व त्यौहार पर नहीं होगा धार्मिक जमावाड़
इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने कोविड-19 को लेकर लगे ऑनलाक - तीन को देखते हुए यह गाइड लाइन जारी किया है। जिसका अनुपालन एडीएम, एसडीओ एवं थानाध्यक्ष को करने का निर्देश दिया है। उसके साथ ही छह सितंबर तक किसी पर्व त्योहर पर धार्मिक जमावाड़ा पर रोक लगा दी गई है। इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्य शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रह सकते है। डीएम ने लोगों से अपील किया कि वे अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पर्व व त्योहार मनाएं। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की अपील, करें ऑनलॉक का पालन
उप प्रमुख व एएसआई पति समेत 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
अभी धार्मिक स्थल आमलोगों के लिए पूरी तरह से बंद है। पर्व-त्योहार पर जमवाड़ा पर कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। संभवत: 30 अगस्त को मुहर्रम है। जिसको लेकर राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाक के गाइड लाइन का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाने की अपील मुस्लिम समाज के लोगों से की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार