सोनपुर स्वच्छता में देश के टॉप टेन में शामिल

सोनपुर। स्वच्छता के मामले में हरिहर क्षेत्र सोनपुर ने देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सोनपुर टॉप टेन में आया है। यह श्रेणी 50 हजार से कम आबादी की शहरों की है। यह खबर मिलते ही सोनपुर प्रशासन समेत आमजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसे लेकर सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों स्वच्छता अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया। मुख्य पार्षद जितेंद्र कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह खबर सुकून देने वाला है कितु अभी बहुत कुछ करना शेष है। सीमित संसाधनों के बीच जनता का सेवा करना नगर पंचायत का दायित्व है उसका बखूबी निर्वाहन किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में दसवां स्थान पाने के लिए यहां के स्वच्छता कर्मी व आमजनों की सहयोग की सराहना की। दूसरी ओर ग्रीन सोनपुर क्लीन सोनपुर से जुड़े बैंककर्मी व समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने भी सोनपुर को स्वच्छता के मामले में इस स्थान पर लाने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को धन्यवाद दिया है।

जिले में 2187 लोगों की जांच में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार