स्वास्थ्य कर्मियों की आज से हड़ताल

शेखपुरा। जिला के स्वास्थ्यकर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे। इसका निर्णय संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लिया गया। इसमें संविदा पर काम करने वाले तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर रहेगें। आज रविवार से होने वाली इस हड़ताल से जिला में कोरोना जांच के साथ सामान्य स्वास्थ्य सेवा पर भी विपरीत असर पड़ने का आशंका है। संघ के अध्यक्ष श्याम कुमार निर्मल तथा मीडिया प्रभारी प्रभास पांडे ने बताया सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ आजि•ा होकर हड़ताल का कदम उठाना पड़ा है। इसमें डीपीएम से लेकर बीपीएम, अस्पताल प्रबंधक,लैब टेकनीशियन,एएनएम भी हड़ताल में शामिल होगें। संघ की मांग सरकार के साथ 22 जुलाई 2019 को हुए समझौते को लागू करने की है। संक्रमण की वजह से कार्यालय सील


शेखपुरा: शेखपुरा स्थित शिक्षा परियोजना के कार्यालय को सील कर दिया गया है। यह कदम यहां के एक कर्मी के कोरोना पॉ•िाटिव होने की वजह से उठाया गया है। कर्मी के पॉ•िाटिव होने के बाद यहां तैनात डीपीओ तथा दूसरे कर्मियों ने भी अपना सैंपल जांच में दिया है। बताया गया यहां के जिस कर्मी की रिपोर्ट पॉ•िाटिव आई है उनका घर बिहारशरी़फ है। वह बिहार शरीफ से ही रोज शेखपुरा आते हैं। उक्त कर्मी ने अपनी जांच बिहारशरी़फ में ही कराया था। उनको बिहार शरीफ में ही आइसोलेशन में रखा गया है। इधर इस कर्मी की पॉ•िाटिव रिपोर्ट के बाद सोमवार तक के लिए बाइपास स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है।
--
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार