90 प्रतिशत राशन वितरण नहीं करने वाले डीलरों को देना होगा जवाब

नगरनौसा। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को जुलाई माह का राशन  90 प्रतिशत  वितरण करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया था। लेकिन 33 दुकानदारों में से सिर्फ 12 दुकानदार ही 90 प्रतिशत राशन वितरण हासिल करने में  कामयाब हो सके। जिसमें सुलोचना कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद, अरविद प्रसाद, अशोक पासवान सिन्हा, शिशुपाल, सुशीला कुमारी, रविशंकर कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, जयंत कुमार, अनवरी ठाकुर का नाम शामिल है। बाकी सभी डीलर 90 प्रतिशत से कम राशन ही वितरण कर पाए। बताया गया कि वैसे दुकानदार जो 90 प्रतिशत  राशन वितरण नहीं कर पाएं हैं उन्हें अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देना होगा।

नए गाइडलाइन के अनुसार चुनाव कराने की तैयारी में जुटा आयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार