उप प्रमुख व एएसआई पति समेत 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

संसू, मढ़ौरा : भावलपुर में मनरेगा के पैसे के उठाव के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुए मारपीट में मढ़ौरा उपप्रमुख व उनके पति सहित 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष के देवनारायण राम ने कहां है कि मेरे मेरे गांव के पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड की उपप्रमुख कांति देवी द्वारा मेरे परिवार के औरतों और अन्य सदस्यों का खाता नंबर लेकर मनरेगा की मजदूरी का पैसा मंगवाया जाता है । उठाव नहीं करने पर दबंगई एवं जबरदस्ती की जाती है । उसमें मेरा एक पुत्र जो नौकरी पर है उसका भी खाता उप प्रमुख द्वारा मनरेगा में चलाया जाता है । बताया है कि उप प्रमुख के पति बिहार पुलिस में एएसआइ के पद पर कार्यरत हैं। 16 अगस्त को मेरे पुत्र विनोद राम के पुत्र का छटियार था जिसमें मेरे सगे संबंधी आए थे। उसी दिन सभी उनके परिवार के लोग गोविद राम, भरत राम ,सोनू कुमार ,मोनू कुमार, राहुल राम अपने हाथ में लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आये तथा गाली-गलौज करने लगे । जब हम ने विरोध किया तो आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके कारण कोई गंभीर घटना नहीं घटी । वहीं उपप्रमुख कांति देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमें बताया गया है कि 17 अगस्त को मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी कि संतोष राम, विनोद राम रोहित राम ,राज किशोर राम ,राजू राम ,उर्मिला कुमारी ,फूल कुमारी सुनीता देवी ,देव नारायण राम ,जग नारायण राम, लक्ष्मण राम लाठी डंडा लेकर मेरे दरवाजे पर आए और भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना किया तो सभी अभियुक्त मेरे साथ मारपीट किया और सोने के जेवर छीन लिए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार