शहीद लवकुश के नाम से चौक की पहचान

जहानाबाद : वीर शहीद लवकुश शर्मा के नाम पर शहर के अरवल मोड़ या बाजार समिति मोड़ का नामकरण किया जाएगा। नगर परिषद की बैठक में सहमति बन गई है। अनुमोदन के लिए मंत्रीमंडलीय समिति तथा जिलाधिकारी के प्रस्ताव के प्रति भेजी जाएगी। संभव है कि दो में से एक का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पहले बाजार समिति मोड़ के नामकरण का प्रस्ताव लाया गया था। इसे प्रस्ताव में शामिल किया गया था। इसके नामकरण के लिए स्थानीय सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव ने भी अनुशंसा की थी। इसके बाद राजाबाजार बाजार समिति में शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। उस बैठक में अरवल मोड़ के नामकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद रेखा कुमारी ने गणमान्य नागरिकों की बैठक की प्रति के साथ ही 22 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया। उस आवेदन में भी अरवल मोड़ का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि यह तय है कि जिस जाबांज ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी है उसका नामकरण किया जाएगा। लेकिन दो स्थान का नाम आने के कारण उसे जिलाधिकारी तथा मंत्रीमंडलीय विभाग को भेजा जाएगा।

पति देशभक्त, मेरी किस्मत में शहादत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार