विधानसभा चुनाव में स्वीप जागरुकता को ले एसडीओ ने की बैठक

बेगूसराय : बलिया प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन सभागार में शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बलिया एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्वीप जागरुकता के लिए बैठक बुलाई। बैठक में एसडीओ ने प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में पंजीकरण करने, छूटे हुए अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को चिन्हित करने, एक ही मतदाता के दोहरी प्रविष्टि को विलोपित करने तथा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान होने वाले बूथों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बीडीओ विकास कुमार ने निर्देश दिया कि अहर्ता तिथि 1-1 -2020 के आधार पर 18 से 19 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ा जाए। बैठक में बीडीओ विकास कुमार, सीडीपीओ आर्य राजमा, बीआरपी सुनील कुमार, मो. नासिर पर्यवेक्षक, उत्तम कुमार झा, पर्यवेक्षक जीविका के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी विनोद कुमार, नरेश कुमार अंबुद, रामकिशोर चौधरी, बीएलओ कृष्णकांत मुरारी, प्रभात रंजन, संतोष कुमार, गुड्डी कुमारी, पवन कुमार, मधुबाला, संजय कुमार भगत, राजीव कुमार रंजन, राजेश कुमार, रंजन कुमारी, रजनी रानी ,रीना कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ मौजूद थे।

पिस्तौल का भय दिखा नाबालिग का अपहरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार