मनमाने शुल्क वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

अरवल : इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क के नाम पर छात्रों से मनमाना वसूली के विरोध में एआईडीएसओ बिहार राज्य कमिटी के आह्वान पर प्रतिवाद दिवस आयोजित किया गया। संगठन कार्यालय से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया विद्रोही चौक पर सभा में तब्दील हो गया। चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया।

एआईडीएसओ अरवल जिला के प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क के नाम पर स्कूल एवं कॉलेज मनमाना फीस वसूल रहे है। सरकारी कॉलेज 11वीं की परीक्षा व 12वीं में एडमिशन एवं अन्य शुल्क के नाम पर फीस ले रहे हैं। जबकि 11वीं में कोई परीक्षा नहीं ली गई व वर्तमान सत्र में सभी शैक्षणिक गतिविधि बंद है। वहीं निजी महाविद्यालय मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्य सरकार को अविलंब ध्यान देना चाहिए। सभा को संबोधित गोविदा कुमार, सूरज कुमार, अमरेश कुमार सोनू कुमार राजा कुमार अभिषेक कुमार राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया।
बाजार में बढ़ रहा पॉलीथिन का उपयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार