जलजमाव के कारण हंगामेदार रही नप की बैठक

जहानाबाद : नगर परिषद की बैठक मुख्य पार्षद सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर चर्चा के दौरान सदस्य हंगामे करने लगे। सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने तरीके से राय प्रस्तुत किए गए। हालांकि अंतत: यह निर्णय लिया गया कि जहां अधिक जलजमाव की स्थिति है वहां ईंट तथा अन्य अवशेष से भरकर इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इस दौरान राजस्व की तेजी से वसूली पर भी चर्चा हुई। नगर परिषद की दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में कर वसूली की धीमी रफ्तार पर सदस्यों ने चिता जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने पर जोर दिया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सदर अस्पताल के समीप बना सार्वजनिक शौचालय आम आवाम के लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली को लेकर विशेष टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नप कर्मी द्वारा जलजमाव की समस्या से निजात को लेकर व्यापक प्रचार किए जा रहे हैं। इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रारंभिक समय में कार्य प्रारंभ नहीं होने से समस्या का निदान समय रहते नहीं हो सका। सदस्यों द्वारा जो भी राय दी जा रही है उसपर अमल करने की दिशा में पहल की जाएगी।मौके पर उपमुख्य पार्षद कृष्णा गुप्ता समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार