आबादी के अनुरूप रहेगी दावेदारी, चार विधानसभा का पैनल तैयार

बेगूसराय : शनिवार को पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों को पैनल तैयार कर आबादी के अनुरूप भागीदारी पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार रौशन ने की, जबकि मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, रामचरित्र साहू, संजन जायवसाल समेत वैश्य की सभी जातियों व उपजातियों के जिलाध्यक्ष व प्रतनिधि उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. राजेश रौशन ने कहा कि आबादी के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी हेतु बिहार के सभी राजनीतिक दलों को पत्राचार के माध्यम से बेगूसराय, तेघड़ा, चेरिया बरियारपुर व एस कमाल विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी की मांग की गई है। पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को तरजीह देने वाले राजनीतिक दल को सभी विधानसभा चुनाव में सहयोग किया जाएगा। बैठक में वैभव अग्रवाल वार्ड पार्षद हेमंत कुमार पिकू, शंभू कुमार, शंकर पोद्दार, मीडिया प्रभारी रवि जायसवाल, चंदन जयसवाल, कर्मशील चौधरी, प्रवक्ता पप्पू कुशवाहा, संजय गुप्ता नंदलाल राम, राजेश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव में स्वीप जागरुकता को ले एसडीओ ने की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार