मानिकपुर-सेनारी पथ का शिलान्यास

अरवल : करीब 16 करोड़ साढ़े 57 लाख की लागत से 12 किलोमीटर मानिकपुर सेनारी वाया बिथरा पथ का शनिवार को स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उक्त पथ का पुनस्र्थापन कार्य निर्धारित तय समय सीमा 18 माह में पूरा कर लिया जायेगा।

विधायक ने कहा कि नरसंहार का दंश झेल चुके सेनारी व आसपास के दर्जनों गांव को जर्जर सड़क से जल्द मुक्ति मिल जायेगी। यह पथ एसएच 69 से जुड़ जायेगा जिससे आवागमन के लिये उक्त पथ से जुड़े गावों को लाभ मिलेगा। विकास के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में रही है। हमने दर्जनों पल पुलिया के साथ हरेक गाव को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया है। गांव में सड़क बिजली पानी जैसी हरेक बुनयादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कुर्था बाजार को जल्द ही बाईपास सड़क मिल जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति दे चुकी है सिर्फ जल संसाधन विभाग से एन ओ सी लेना बाकी है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने विभाग के मुख्यालय के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है जिसे जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार