निर्मित शौचालयों के लंबित प्रोत्साहन राशि का तीन दिन में करें भुगतान

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर लोग परेशान हैं। ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते लोग हतोत्साहित हो चुके हैं। खास बात यह कि इस संबंध में उप विकास आयुक्त के निर्देश भी बेमानी साबित हो रहे हैं। जिला पार्षद इंद्राणी राय की शिकायत पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अगले तीन दिनों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है। संबंधित भुगतान को लेकर पूर्व में दिये गए उनके निदेश के बावजूद अबतक भुगतान नहीं होने पर बीडीओ रुन्नीसैदपुर से कारण स्पष्ट करने को कहा गया है।

गन्ना के समर्थन मूल्य में वृद्धि किसानों के साथ धोखा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार