बैसा में बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या

बैसा (पूर्णिया)। बैसा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि क्षेत्र में पलायन की रफ्तार भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार की कमी को दूर करने के लिए किसी स्तर से कोई पहल नहीं हो रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। खासकर कृषि आधारित उद्योग भी नहीं लगने से रोजगार का सृजन नगण्य है। दिल्ली, पंजाब, लुधियाना, हरियाणा, कोलकाता, राजस्थान, नेपाल आदि जगहों पर जाकर ऐसे बेरोजगार युवक मजदूरी करने को विवश हैं। इन बेरोजगारों के पास अपेक्षित साधन नहीं है। सरकारी योजना का लाभ लेना भी आम लोगों के लिए कठिन हो जाता है।

सिचाई की समस्या से जूझ रहे किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार