जिले के 150 विद्यालयों में चावल वितरण नहीं हुआ शुरू

भभुआ। सरकार के निर्देश पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच चावल वितरण किया जा रहा है। लेकिन सरकार के आदेश की अनदेखी करते हुए जिले के लगभग 150 प्राथमिक विद्यालयों में छात्र- छात्राओं के बीच चावल वितरण नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने वैसे विद्यालयों के एचएम जिन्होंने अब तक चावल वितरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है उन्हें तत्काल चावल अभिभावकों के बीच पहुंच कर वितरित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की जांच के दौरान जिन विद्यालयों में चावल नहीं बांटे जाने का मामला सामने आएगा वैसे विद्यालयों के एचएम पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 1202 विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग 1 से लेकर 5 व वर्ग 6 से लेकर 8 तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह चावल लॉकडाउन को देखते हुए सरकार छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रही है । उपलब्ध खाद्यान्न शारीरिक दूरी बनाकर अभिभावकों के बीच पहुंच कर वितरण किया जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है। जो लगातार विद्यालय में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण व विद्यालय खुलने की जांच कर रही है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग 150 विद्यालयों में अभी खाद्यान्न वितरण प्रारंभ ही नहीं किया गया है। जो घोर लापरवाही है। ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

मांगों को लेकर हड़ताली संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार