लॉकडाउन उलंघन व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में गिरफ्तार

लखीसराय । चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में जिलाधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर लॉक डाउन का पालन कराने निकले चानन थाना पुलिस से एक दुकानदार शनिवार की शाम उलझ गया और धक्का-मुक्की कर दी। धक्का-मुककी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा करने के आरोप में मननपुर बाजार निवासी राजो साव के पुत्र मंटू साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक नशे में था। अल्कोहल जांच में भी यह सत्य पाया गया। उधर इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन उलंघन करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुककी करने के आरोप में मननपुर बाजार के मंटू साव समेत चार नामजद एवं 20-25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से मंटू साव को जेल भेज दिया गया है।

वर्चुअल मीटिग करके शिक्षक संघ ने की आंदोलन पर चर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार