जिले में मिले कोरोना के 43 नए मरीज

सिवान । रविवार को 43 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3079 हो गई है। इनमें से 2592 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार मरीजों की रिकवरी रेट जिले में 82 प्रतिशत हो गई है, जो जिले के लिए अच्छा संकेत है। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि रविवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि अब भी 469 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 18 लोगों की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3079 हो जाने के बावजूद भी लोग स्थिति की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं है। जागरूकता के बावजूद शहर में लोग कोरोना से बचने के उपायों के प्रति सजग नहीं है। बाजार में खरीदारी को भीड़ जुट रही है। यहां शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है। लोगों ने मास्क लगाना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना बंद कर दिया है। जबकि जिले में प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिल रहे है।
जुलाई में 40 फीसद अधिक हुई बारिश, अगस्त में 50 से कम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार