शिक्षकों को सेवाशर्त महज लॉलीपाप: नूनूमणि

जासं, सहरसा: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणि सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बनाया गया सेवाशर्त 2020 शिक्षकों के लिए महज लॉलीपाप है। उन्होंने कहा कि नियमित शिक्षकों के लिए जो सेवाशर्त है उसे सभी शिक्षकों के लिए सरकार प्रभावी करें। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर उलझणपूर्ण सेवाशर्त लायी है। इसमें ऐच्छिक स्थानांतरण व भी पारस्परिक और सिर्फ एक बार का प्रावधान किया गया है। इससे प्रोन्नति की प्रक्रिया जटिल हो जाएगी। मूल वेतन में 15 फीसद की बढ़ोत्तरी वह भी अप्रैल 2021 से किया जाना धोखा है। जुलाई 2015 की वृद्धि 20 फीसद, और 15 फीसद वर्तमान को कहकर कुल 60 फीसद वृद्धि करना छलावा है। कहा कि बिहार सरकार शिक्षा और शिक्षक के प्रति कतई संवेदनशील नहीं है। चुनाव के समय सेवाशर्मा रूपी झूनझूना थमाकर ठगने का कार्य किया गया है। उन्होंने शिक्षकों को निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार