बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर नहीं चले वाहन

बगहा। कोरोना संक्रमण को ले प्रशासन के द्वारा रविवार को घोषित सम्पूर्ण लॉकडाउन का असर सड़कों पर दिखा। दवा व दूध की दुकानों के अलावे सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। मुख्य सड़क पर छिटपुट बाइक व निजी वाहन जाते हुए दिखे। बंदी के कारण चौक चौराहों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि दो दिन पूर्व से ही सभी दुकानदारों को बता दिया गया था कि सम्पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल निगरानी कर रही थी। चौतरवा के नरेश विश्वास, सपन कुमार, परसौनी के तारक कुमार, ध्रुव गिरि, इंगलिशिया के संदीप सिंह व विनय राव आदि ने बताया कि पहली बार ऐसा लग रहा था कि पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन का असर है। क्षेत्र के पतिलार बाजार, सिसवा बाजार, मझौवा बाजार, रतवल चौक, डुमरिया चौक, पतिलार चौक, रायबारी महुअवा चौक, लगुनाहा बाजार चौक, जमादार टोला चौक, हरदी नदवा व सलहा चौक पर पूर्णत: सन्नाटा पसरा रहा।

करोड़ों खर्च के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार