वोटर कार्ड को त्रुटि रहित बनाएं : डीएम

जहानाबाद : जिलाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदान पहचान पत्र से संबंधित सभी कार्य का निपटारा किया जा रहा है। कैंप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की जानकारी के अलावा नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। जागरुकता रथ के माध्यम से मतदान फीसद बढ़ाने के अलावा नामांकन, नाम सुधार, स्थानांतरण के लिए भरे जाने वाले विभिन्न प्रकार के फार्म छह, सात, आठ एवं आठ ए की जानकारी भी दिया जा रहा है। मास्क को ढाल बनाकर मतदान करने की अपील की जा रही है। नियंत्रण कक्ष का नम्बर भी रथ पर प्रदर्शित किया गया है ताकि लोग कोरोना सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकें। चुनाव के टोल फ्री नम्बर 1950 का प्रचार आडियो के जरिए किया गया है।

प्रोत्साहन राशि के लिए कागजात जमा करे छात्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार