बनकट, दुरासन और रेवटियां में हुआ कोरोना का प्रवेश, मिले 26 पॉजिटिव

बक्सर : पिछले दिनों जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा था अब उस पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी भी कोरोना का प्रवेश नए-नए इलाकों में हो रहा है। रविवार को ही लें तो इस दिन 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। परन्तु, इस दिन भी कोरोना ने कई नए इलाकों को अपने आगोश में लिया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले के जिन नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी के स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही, अन्य निर्देश एवं हिदायतें भी दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने या कंटेनमेंट जोन में बाहर से किसी व्यक्ति के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जिन 26 मामलों की पुष्टि हुई उसमें सिमरी के दुरासन, चौंगाई का रेवटियां, ब्रह्मपुर का मास्टर टोला, डुमरांव का बनकट और राजपुर के बन्नी जैसे इलाकों में कोरोना ने अपना नया आशियाना बनाया। सिविल लाइन और पांडेयपटटी में फिर मिले मरीज
किशोरी के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज यह भी पढ़ें
बक्सर प्रखंड के लालगंज में कोरोना के दो मरीज मिले हैं तो सिविल लाइन, पीपी रोड, पांडेयपटटी आदि इलाकों में इसके फिर से मरीज मिले हैं। इस तरह सदर प्रखंड और जिला मुख्यालय में कुल 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं, चौसा के जलीलपुर और पलिया में 5, राजपुर में 7, ब्रह्मपुर में 2, सिमरी और चौंगाई में 1-1, केसठ में 2 तथा डुमरांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। डीपीआरओ ने बताया कि सभी नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दे दिया गया है। 72427 का लिया गया सैंपल, संक्रमित मिले 2591
आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले से 72 हजार 427 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इनमें 71 हजार 604 लोगों की रिपोर्ट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इनमें अब तक कुल 2591 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, कुल 2217 लोगों ने इस बीमारी को हराकर स्वास्थ्य लाभ भी कर लिया है। डीपीआरओ ने बताया कि अब तक हुई जांच में 68 हजार 129 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 823 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। उन्होंने बताया कि जिले में अब केवल 374 लोग कोरोना एक्टिव रह गए हैं। कोरोना मीटर जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या - 2591 - जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या - 374 - कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 2217 - जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल की संख्या - 72427 - जांच में अब तक प्राप्त हुई कुल रिपोर्ट की संख्या - 71604 - जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 68129 - अभी इन मरीजों की रिपोर्ट आना है बाकी - 374
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार