संडे बंदी का आदेश वापस, अब रोज खुलेगी दुकानें

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

खुद ऊहापोह के शिकार जिला प्रशासन ने अनलॉक-3 के दिशा निर्देश में संशोधन किया है। नये संशोधन के तहत अब रोज दुकानें खुलेगी। इसका लिखित आदेश डीएम ने जारी कर दिया है। पहले आवश्यक दुकानों को छोड़कर गैर-जरूरी सामग्रियों की दुकानें रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था। जिला प्रशासन ने रविवार को पहले के आदेश में सुधार करते हुए रविवार को भी गैर•ारूरी दुकानें खोलने की अनुमति दी है। गैर जरूरी सामनों की दुकानें भी अब सोमवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। पहले इन गैर जरूरी दुकानों को सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ही खोलने का आदेश था। नये संशोधित आदेश में भी सब्जी तथा मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक मात्र चार घंटे ही खोलने का आदेश है। इसके अलावे कपड़ा, रेडीमेड, अनाज, किराना, हार्डवेयर, बिजली, इलेक्ट्रोनिक, जूता-चप्पल, श्रृंगार सहित सभी दुकान सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रोज खुलेगी। दवा दुकानों,नर्सिंग होम को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है।

------- धीरेंद्र राय पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष बने
जागरण संवाददाता, शेखपुरा: चुनाव के ठीक पहले जिला कांग्रेस में फेरबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष की कुर्सी पर नया चेहरा बैठाने के बाद अब पार्टी के पिछड़ा वर्ग कमेटी में भी नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पुराने कांग्रेसी धीरेंद्र कुमार राय को इस पद पर मनोनीत किया गया है। उत्पाद विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी धीरेंद्र राय कांग्रेस के पुराने समर्थक रहे हैं। राय राजो सिंह के भी पुराने सहयोगी रहे हैं। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग सेल के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने धीरेंद्र राय को इस पद पर मनोनीत किया है। धीरेंद्र राय ने पार्टी को पिछड़े समुदाय में गहरी पैठ का दावा किया है। इधर धीरेंद्र राय को जिलाध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुंदर सहनी,पार्टी नेता शिव शंकर महतो, गंगा कुमार यादव,अशोक कुमार प्रिस सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। धीरेंद्र राय ने बताया वे पार्टी सहयोगियों से मिलकर जिला में पिछड़ा वर्ग की कमेटी का गठन करेगें। पार्टी के पिछड़ा वर्ग का संगठन सभी प्रखंडों में भी खड़ा किया जायेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार