फरियाद लेकर पहुंचे लोगों पर पुलिस ने चटकाई लाठी, लोगों ने जताया आक्रोश

समस्तीपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा कथित तौर पर एकपक्षीय सुनवाई से लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद आक्रोशित होकर उग्र लोगों ने अंगारघाट थाना के समीप जाकर पुलिस के प्रति आक्रोशपूर्ण नाराजगी व्यक्त किया। उग्र लोगों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि बिना पूछताछ किए पुलिस लोगों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे मिटु राम, उदय पासवान, लालो पासवान सहित चार लोग जख्मी हो गए। लोगों का आरोप था कि घटना को लेकर जब अपनी फरियाद सुनाने थाना पर जा रहे थे। इसी बीच थाना के समीप दो पुलिस पदाधिकारियों ने गंदी-गंदी गाली देते हुए लाठीयां भांजनी शुरू कर दी। मामले में भाजपा नेता अमृत चौधरी ने बताया कि फरियाद करने गए लोगों पर पुलिस कार्रवाई निदनीय है। हालांकि घटना की सूचना पर अंगारघाट के पूर्व मुखिया अंसार अहमद, माले नेता महावीर पोद्दार, भाजपा नेता अमृत चौधरी मौके पर पहुच कर लोगों को समझाकर शांत किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब आलम ने पुलिस द्वारा लाठी चलाने की बात से इन्कार किया है। उन्होंने कहा दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाकर तथा लोगों को समझा बुझाकर वापस किया गया है। बताया गया है कि शनिवार को मुरियारो गांव के भुनेश्वर राम की पत्नी रुणा देवी के साथ अंगार गांव के कुछ लड़कों के साथ मनमाने ढंग से ऑटो चलाने के सवाल पर मारपीट हो गई। मारपीट में घायल रुणा देवी को इलाज के लिए थाना में शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूमि विवाद को लेकर मारपीट की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार