17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए संविदा कर्मी

मुंगेर । बिहार स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर मुंगेर जिला इकाई के द्वारा जिला स्तरीय प्रखंड स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय सभी स्वास्थ्य संविदा पदाधिकारी एवं कर्मी 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान हवेली खड़गपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कामकाज पर काफी असर देखा गया। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट केयर लागू किया जाए। मानदेय का पुनरीक्षण, फिटमेंट कमेटी की अनुशंसा लागू की जाए। एनएचएम कर्मियों की नियुक्ति में आयु सीमा में छूट व 15 प्रतिशत वार्षिक बृद्धि दी जाए। राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संविदा पर कार्यरत पदाधिकारी अथवा कर्मियों की अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जाए। अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया जाए। एनएचएम के अंतर्गत चयन मुक्त सभी संविदा कर्मियों को बिना शर्त वापस लिया जाए। सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को एनएचएम में समायोजित किया जाए। इसके अलावे अनुकंपा, स्थानांतरण सहित 15 सूत्री मांगों को पुरजोर तरीके से लागू करने की मांग रखी गई। नीतू कुमारी, सुषमा कुमारी, शिशुपाल, चंदन कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि संविदाकर्मियों ने कहा जबतक हमारी मांगों को नहीं सुना जाता तबतक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार