प्रोत्साहन राशि के लिए कागजात जमा करे छात्र

जहानाबाद : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत इंटर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 में 172 छात्रों ने इंटर कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने की सूची पटना से प्राप्त हुई है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान किये जाने के लिए उत्तीर्ण छात्रों का अंक प्रमाण पत्र ,प्रवेश पत्र ,बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध करना जरुरी है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को आवश्यक कागजात को शीघ्र कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को कोई समस्या उत्पन्न हो तो वे कार्यालय से संपर्क कर सकती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार