जदयू के खाते में अररिया सीट मिली तो जीत सुनिश्चित

अररिया। जनता दल यूनाइटेड के पंचायती राज प्रकोष्ठ के संगठन की समीक्षा को लेकर बैठक रविवार को जद यू नेता रेशम लाल पासवान के अररिया स्थित आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मु मुर्तजा ने की।बैठक में जिला संगठन प्रभारी अविनाश कुमार ,अररिया विधान सभा प्रभारी परवीन कुमार दास मुन्ना,जद यू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल,रेशम लाल पासवान,डॉ ऋशब राज ,सीता राम मंडल,रमेश सिंह उपेन्द्र मंडल,सुनील चन्द्रवंसी,नंद मोहन मिश्र आदि नेता मौजूद थे। जदयू अररिया जिला प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया की पंचायती राज प्रकोष्ठ के संगठन की समीक्षा को लेकर ये बैठक आयोजित की गई है।उन्होने बताया की जिले मे जद यू का संगठन काफी मजबूत है। जिले के छह विधान सभा में चार सीट पर जदयू अपना दावा पेश करेगी। जिसमें अररिया,जोकीहाट, रानीगंज और नरपतगंज विधान सभा शामिल है। जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मु मुर्त•ा ने बताया की जिला प्रखंड पंचायत और बूथ स्तर तक की कमिटी का गठन कर लिया गया है।उन्होने कहा की इस बार अररिया के लोग नीतीश कुमार के विकास कार्यो को देखते हुए जदयू को वोट देने का मन बना लिया है। मुर्तजा ने बताया की नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से मुक्त कर न्याय के साथ पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास किया है। आज हर तरफ विकास दिख रहा है। उन्होंने कहा अगर अररिया में जदयू अपना उम्मीदवार देगी तो जीत निश्चित रूप से होगी।

जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने नए थानाध्यक्ष का किया स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार