अरवल व कुर्था में भी मिलेगा मुफ्त आक्सीजन

जहानाबाद : अरवल और कुर्था में बिहार फाउंडेशन के सहयोग से दो प्वाइंट पर मुफ्त ऑक्सीजन सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ऑक्सिजन मैन गौरव सिन्हा ने कहा कि करोना से डरने की बिल्कुल आवश्यकता नही है, इससे बचने का सतर्कता और बचाव ही एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज को अगर प्रारंभिक अवस्था में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दिया जाता है तो एक बड़ी मुश्किल टल जाती है। रक्तम संस्था के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज ने बताया कि करोना जैसी वैश्विक महामारी में मुफ्त आक्सीजन सेवा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह सुविधा जिले के घोसी और मखदुमपुर प्रखंड में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्दन कुमार, मंडलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सोनू खत्री, अमृत उपाध्याय, रामनिवास कुमार, शंभू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रोत्साहन राशि के लिए कागजात जमा करे छात्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार