कर्मियों की हड़ताल से कोविड जांच प्रभावित

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी रविवार को हड़ताल पर चले गये। कर्मियों की हड़ताल की वजह से जिला में कोविड जांच का काम प्रभावित हुआ। सोमवार से सामान्य स्वास्थ्य सुविधा के भी प्रभावित होने की आशंका है। पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़े अधिकारी तथा कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गये। इसकी वजह से जिला में कोविड जांच तथा रिपोर्टिंग का काम लगभग ठप हो गया। सदर प्रखंड में जांच के लिए सैंपल का संग्रह हुआ। मगर एंटीजेन जांच नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया दूसरे प्रखंडों में तो सैंपल संग्रह का काम भी नहीं हुआ। कर्मियों के आंदोलन की वजह से रविवार को कोविड से जुड़ी कोई रिपोर्टिंग भी नहीं हुई। इस बाबत हड़ताली कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रभास पांडे ने बताया रविवार को हड़ताली कर्मियों ने बैठक करके आंदोलन को धार देने का निर्णय लिया। हड़ताली कर्मचारी सोमवार को धरना भी देगें। बताया सरकार ने कर्मियों की मांगों की पूर्ति के लिए पिछले साल सहमति जताई थी। इसके एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार अपनी घोषणा को लागू नहीं कर रही है। इसी से आजि•ा होकर हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। इधर एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह ने बताया हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। इसमें कोविड जांच तथा रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जा रहा है।
संडे बंदी का आदेश वापस, अब रोज खुलेगी दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार