शहर में जलजमाव के लिए नगर आयुक्त जिम्मेदार : महापौर

पूर्णिया। नगर निगम महापौर सविता देवी ने शहर में जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं करने को लेकर नगर आयुक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए सात दिनों के अंदर जलनिकासी का काम शुरू करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सर्वे रिपोर्ट के अनुसार शहर में उत्पन्न जलजमाव की समस्या के समाधान करने की मांग की है। महापौर ने कहा कि पूर्णिया की जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के अपने बदलते मिजाज के कारण इस वर्ष अन्य वर्षों से अधिक बारिश हो रही है। शहर में जल निकासी के लिए कोई ठोस मॉडल और आधारभूत संरचना नहीं होने के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके समाधन के लिए मैंने शहर में सर्वे के माध्यम से वर्तमान जलजमाव वाले क्षेत्र का जायजा लिया। गठित टीम में महापौर प्रतिनिधि प्रताप सिंह, कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह, फैयाज आलम, अमीन राजदेव, सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सहित अन्य लोग थे। टीम ने सर्वे उपरांत तुरंत ही आपके समक्ष रिपोर्ट सौंपी थी, जिस पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई लंबित है।

मानसून अभी सक्रिय, बारिश के आसार यह भी पढ़ें
महापौर ने कहा कि जलजमाव की स्थिति से निपटना काफी महत्वपूर्ण काम है। पहले से ही कोरोना जैसे विकराल महामारी से लोग जूझ रहे हैं और ऐसी स्थिति में जलजमाव के कारण यदि डेंगू या मलेरिया का प्रकोप बढ़ता है तो समस्त जिला के लिए यह अभिशाप सिद्ध होगा। इसके लिए मै एक बार फिर आपको इस विषय पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु सात दिन का समय निर्धारित कर रही हूँ। सात दिनों के अंदर जिन स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है वहां अविलंब कार्य कराएं। पूर्णिया शहर को सुरक्षित रखने में आप संवेदनशील बनें और लोगों को सुरक्षित रखें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार