समाज को एक सूत्र में बांधकर विकास करेगी राष्ट्रीय जन जन पार्टी : अमित

मुंगेर । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जन जन पार्टी अपने मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से मुंगेर के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर रही है। पार्टी का मानना है कि समाज को एक सूत्र में जोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी। इस संबंध में पार्टी नेता अमित कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी कोई जात आधारित पार्टी नहीं, बल्कि विभिन्न समुदायों के शोषित पीड़ितों, गरीबों को आगे बढ़ाने, उन्हें शैक्षणिक वातावरण में ढालने के साथ ही आर्थिक विकास की ओर अग्रसर करना पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चिरैया बाद गांव का घर-घर का दौरा कर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नीतियों एवं सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया।

रंगदारी नही देने पर दबंगो ने की मारपीट यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में अपने नीतियों एवं सिद्धांतों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है । इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कार्यक्रम जारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सह संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बिहार में दर्जनों सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी एवं अपने सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार