उपभोक्ताओं ने एसडीओ से की डीलर की शिकायत

जमुई। सरकार भले ही मशीन से अनाज वितरण करा रही है लेकिन डीलरों द्वारा राशन-केरोसिन वितरण में हो रहे धांधली को रोकने में असफल साबित होते दिख रही है। अलीगंज बाजार स्थित डीलर मु. नेहालउदीन द्वारा अनाज वितरण करने में मनमानी करने की शिकायत अनुमंडलाधिकारी से की गई है। उपभोक्ता सविता देवी, कविता देवी, मु. करीम, संजीत कुमार, कपिल पासवान, सतीशचंद पासवान, राजेन्द्र पासवान, मु. सलीम, रोशिया खातुन समेत दर्जनों ने लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा सरकारी दर से अधिक कीमत पर राशन-केरोसिन के साथ समय पर वितरण नहीं करना और वजन भी कम दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने मामले की जांच करने की मांग की है। अनुमंडललाधिकारी लखीन्द्र पासवान ने बताया कि शिकायत की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

मार्गदर्शक मंडल ने की समीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार