बछवाड़ा जंक्शन की जल्द ही बदलेगी तस्वीर, होगी सुविधाएं

बछवाड़ा (बेगूसराय) : बहुत ही जल्द बछवाड़ा जंक्शन की तस्वीर बदलने वाली है । अब यह रेलवे स्टेशन पांच प्लेटफॉर्मों का होगा। जंक्शन कार्यालय का नया भवन बनने के साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई बढ़ जाएगी। लॉकडाउन के बीच भले ही अभी लोकल रेलगाड़ियों की आवाजाही ठप है। कितु स्टेशन के कायाकल्प का काम रेल विभाग की ओर से दिन रात जारी है। स्टेशन अधीक्षक आशुतोष कुमार राय ने बताया कि बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर नए स्टेशन कार्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस स्टेशन कार्यालय से सटे प्लेटफॉर्म संख्या एक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई 800 मीटर होगी। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई स्टेशन के पूरब की तरफ बढ़ाई जा रही है। मालूम हो कि पहले बछवाड़ा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की कुल संख्या तीन ही थी। अब दो और प्लेटफॉर्म का निर्माण कराए जाने के साथ ही इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की संख्या पांच हो जाएगी। स्टेशन पर चार अप व चार डाउन नई रेल पटरी बिछाई जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बछवाड़ा - हाजीपुर रेलवे दोहरीकरण के प्रथम चरण में फिलहाल शाहपुर पटोरी तक डबल ट्रैक पर रेलगाड़ी दौर रही है। बहुत ही जल्द हाजीपुर तक डबल लाइन पर रेल परिचालन कराया जाएगा। रेलवे दोहरीकरण के दौरान रेल लाइन की जद में रेल थाना बछवाड़ा के आ जाने से उक्त भवन को भी तोड़कर जीआरपी बैरक के पीछे नए सिरे से निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही पुरानी स्टेशन भवन को हटाकर वहां प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण होना है। बछवाड़ा जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट वर्तमान के प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर बनवाया जा रहा है। रेलवे ऊपरीगामी पुल की भी लंबाई बैंक बाजार की तरफ बढ़ाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले करीब दो दशक से इस स्टेशन पर एक भी महत्वपूर्ण दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है। कई बार ट्रेनों के ठहराव की मांग स्थानीय सांसद से की गई। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में 3 सांसद भी बदल चुके हैं। कितु अब तक एक भी नई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं कराया जा सका है। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत राय, पंसस सिकंदर कुमार, अरुण कुमार यादव, मनमोहन महतो, सुनील कुमार यादव, बिरजू मल्लिक ने कहा कि स्थानीय सांसद से बछवाड़ा जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ता : राजकिशोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार