ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई शांति समिति की बैठक

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित कर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में चिकनी, भादा, नादो, समदा समेत अन्य गांव में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में प्रशासन के निर्देश का पालन करना होगा। मुहर्रम में किसी भी प्रकार का जुलूस, मेला समेत कोई भी गतिविधि करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में मो मुस्तकीन मास्टर, मो आजम, मो मजलीश, मो शोएब, नूर आलम, आफताब आलम, मो रहमान, मो सज्जाद, तोफिक आलम, मो अनवर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

शिक्षकों को सेवाशर्त महज लॉलीपाप: नूनूमणि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार