कोरोना को मात देने वालों की संख्या ढाई हजार के पार

पूर्णिया। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक तरफ धीमी हुई वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है। अब जिले में संक्रमित मरीज की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या दोगुनी से भी अधिक पहुंच गई है। अभी जिले वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या महज 796 है जबकि कोरोना को मात देकर बाहर आने वाले लोगों की संख्या 2570 तक पहुंच गई है। इसके साथ 7 लोगों की जिले में मौत हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 3373 है। रविवार को जिला प्रशासन ने कोरोना की जारी रिपोर्ट में 115 नए संक्रमण की पुष्टि की है जिसमें 43 शहरी इलाके से हैं। शहरी इलाके में 400 से अधिक सैंपल की जांच रोजाना हो रही है। पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। 796 ही जिले में संक्रमित हैं। बड़ी संख्या संक्रमित घर पर ही होम आईसोलेशन में हैं। 115 में पूर्णिया पूर्व से 34, कसबा से 11, केनगर से 05, जलालगढ़ से 4, डगरूआ से 1, बैसा से 2, अमौर से 3, बीकोठी से 1, रूपौली से 7, भवानीपुर से 2, बनमनखी से 1, धमदाहा से 1 पॉजिटिव मरीज हैं।

शहर में जलजमाव के लिए नगर आयुक्त जिम्मेदार : महापौर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार