प्रेम प्रसंग हत्याकांड: 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जासं, शेखपुरा: प्रेम प्रसंग हत्याकांड में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वही पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस पर छापेमारी नहीं करने आरोप लगाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने बताया कि सोमवार को प्रेम प्रसंग हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट लेने की प्रक्रिया की जानी थी परंतु व्यस्तता की वजह से यह काम मंगलवार को किया जाएगा। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। सभी आरोपित भागे हुए है। उनको पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। गिरफ्तार नहीं होने पर इश्तेहार निकालने की प्रक्रिया और कुर्की की प्रक्रिया भी की जाएगी। उधर इस जघन्य हत्याकांड में किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गांव में आपराधिक गिरोह से दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग इस मुद्दे पर जुबान खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि प्रेम प्रसंग मामले में नवादा जिले के कोचगांव निवासी हीरा कुमार युवक को बीच सड़क से अपहरण कर गांव ले जाया गया और गांव के हाईस्कूल मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर, पीट-पीटकर हत्या कांड को अंजाम दिया गया था। वहीं उसके साथी अविनाश कुमार के साथ ही बेरहमी से मारपीट की गई थी। वह किसी तरह से भागने में सफल रहा। उधर इस हत्याकांड के बाद दो गांव के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए गैंगवार की स्थिति की भी चर्चा हो रही है।

सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण के साथ चुनावी तैयारी आकार लिया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार