पक्की सड़क की सुविधा से वंचित है मिर्जापुर के ग्रामीण

किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड के मिर्जाबाग गांव के लोग आज भी पक्की सड़क सुविधा से वंचित हैं। सुधीर चौक कासीबाड़ी से मिर्जाबाग होकर बैसा चौक तक लगभग सात सौ मीटर सड़क कच्ची व पगडंडी बना हुआ है। बारिश की वजह से यह जगह-जगह सड़क कीचड़मय बन गया है। ऐसे में ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण हाफिज इकराम आलम, मास्टर सरफराज अहमद, खुर्शीद आलम, फहीम अख्तर, नुरुल होदा, अजीम उद्दीन, अबु नसर, विनोद कुमार यादव, अकमल यजदानी, मुन्ना यादव, मुश्ताक अहमद, सीमत लाल इत्यादि ने बताया की हजारों की आबादी आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है। बारिश होने पर सड़क पूरी तरह कीचड़ से लथपथ हो जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में गांव में अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाती है तो उसे खटिया पर उठा कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। जबकि इस सड़क मार्ग होकर बुआलदह, तालबाड़ी, रहमतपाड़ा समेत अन्य गांव के लोग आवागमन करते हैं
झारखंड से भटक कर किशनगंज पहुंचा बालक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार