प्रत्येक दिन 4500 टेस्टिग का लक्ष्य निर्धारित

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस की जांच को गति देने के लिए डीएम ने प्रत्येक दिन 4500 टेस्टिग करने का निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया। इसको ले उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों को प्रतिदिन कम से कम दो सौ सैंपल का टेस्ट कराने को कहा है। 60 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आवश्यकता अनुसार उन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा डीएचसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। भर्ती कराने से पूर्व ऐसे संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि तेघड़ा, बलिया, एवं बखरी अनुमंडल क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में भी निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत सैंपल लेने एवं जांच कराने का कार्य किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिग एवं नियमित सैनिटाइजेशन का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

लगातार बारिश से पपीते की फसल हुई चौपट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार