बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी स्मार्ट क्लास

प्रतापगंज (सुपौल)। शिक्षा की तस्वीर बदलने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में राज्य सरकार के उन्नयन बिहार के अंतर्गत स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए प्रखंड के तीन विद्यालयों में नवनिर्मित भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। प्रखंड अंतर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित उ.मा. विद्यालय तीनटोलिया में निर्मित भवन का विधिवत दीप प्रज्वलित व फीता खींचकर विद्यालय के प्रधान ब्रह्मानंद कुमार व विशिस सचिव सोनमंती देवी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुभाष कुमार व कनीय अभियंता अभिषेक कुमार सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। उद्घाटन पश्चात आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित कक्षा में प्रबुद्ध नागरिकों के बीच एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जहां प्रताप नारायण लाल दास ने की वहीं कार्यक्रम का संचालन उक्त विद्यालय के सेवा निवृत्त प्रधान प्रकाश प्राण ने किया। उप प्रमुख संतोष भिडवार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, नंदजी कुसियैत आदि प्रबुद्धजनों नें अपने-अपने संबोधन के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन ग्रामीण बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र साबित हो रहा है। इससे बच्चे एक तरफ जहां आकर्षित होकर स्कूल की ओर रूख करेंगे वहीं स्मार्ट क्लास की नई तकनीक के माध्यम से बच्चों को आसान, सरल एवं रूचिकर तरीके से पढ़ाया जा सकेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस कड़ी में भवानीपुर उत्तर पंचायत के उ. मा. विद्यालय भवानीपुर एवं सुखानगर पंचायत के उ. मा. विद्यालय सुखानगर स्थित विद्यालयों में निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। बच्चों को स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराना ही उन्नयन बिहार का मुख्य लक्ष्य है। अब बच्चों को नौंवी कक्षा में नामांकन करवाने हेतु दूर के विद्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। आयोजित कार्यक्रम के इस मौके पर बीआरसी कर्मी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद दिखे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार