सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण के साथ चुनावी तैयारी आकार लिया

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: सोमवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देने के साथ ही जिला में विधान सभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां आकार लेना शुरू कर दिया। सोमवार को डीआरसी में के दिन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें डीसीएलआर संजी कुमार,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी,एपीओ कुंदन कुमार तथा शिक्षक मुरारी प्रसाद ने मास्टर ट्रेनर के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जरूरी बातें बताई। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बताया गया भयमुक्त तथा निष्पक्ष मतदान की जिम्मेवारी आपके कंधों पर है। कमजोर वर्ग के मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें साथ ही मतदाताओं को कोई डराये-धमकाये नहीं और प्रलोभन भी नहीं दे। इन सभी गतिविधियों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्रों में अभी से ही नजर रखनी है।


प्रशिक्षण में बताया गया कोरोना के प्रकोप ने इस बार चुनाव को भी अलग स्वरूप में ढ़ाल दिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया पूरी करनी है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अभी से ही अपने सेक्टर के वोटरों से संपर्क रखने की सलाह दी गई। इसमें कमजोर वर्ग के मतदाताओं पर विशेष तौर से संपर्क रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव आयोग के नये दिशा-निर्देश की जानकारी भी दी गई। बताया गया विधान सभा चुनाव के लिए जिला में 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसमें शेखपुरा में 28 तथा बरबीघा में 25 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में प्राईमरी शिक्षकों तथा कृषि समन्वयकों को जिम्मेवारी दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार