सूबे में नहीं है कानून का राज: भाकपा माले

सहरसा। सोमवार को बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विरोध दिवस मनाया। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सहरसा कचहरी स्थित अम्बेडकर नगर पार्टी कार्यालय के समीप रोड पर उतरकर विरोध- प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाकपा माले के जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि पूरे सूबे में सामंतों-अपराधियों का राज कायम हो गया है। सूबे में कहीं भी कानून का राज नहीं रह गया है। आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई। खुलेआम दिनदहाड़े लूट-हत्या, बलात्कार, चोरी-छिनतई जैसे घटनाओं से लोग दहशत के माहौल में जीने को विवश हैं। खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने कहा कि औरंगाबाद जिले के अंछा में जिस प्रकार सामंतों-अपराधियों ने मिलकर गरीब-दलितों पर हमला किया। इससे सुशासन बाबू की पोल खुल गई। उन्होंने औरंगाबाद के अंछा में गरीब दलितों पर हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने एवं सभी घायलों को सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की माँग बिहार सरकार से की। इस अवसर पर इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष नईम आलम, मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव रमेश शर्मा, नगर सचिव कुंदन कुमार, निर्माण मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, भाकपा माले नेता नोशाद आलम, वकील यादव, रमेश पासवान, प्रमोद साह, रंधीर ठाकुर, पवन ठाकुर सहित अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कोरम पूरा नहीं होने से पंसस की बैठक स्थगित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार