पोषण अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने पर जोर

पोषण अभियान के तहत जिला अभिसरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को हुई। इस दौरान पोषण अभियान के क्रियान्वयन को लेकर जिले में संचालित गतिविधियों व कार्यक्रमों के अनुश्रवण की समीक्षा की गई। डीडीसी सुनील कुमार ने पोषण अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को स-समय से हासिल करने का निर्देश दिया। कहा कि पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों के अल्पवजन, बौनापन व दुबलापन दर में कमी लाई जा सकती है। महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, खाद्य एवं आपूर्ति, पंचायती राज आदि विभाग से समन्वय कायम कर बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 फीसदी व किशोरी व महिलाओं के एनिमिया दर में प्रतिवर्ष 3 फीसदी कमी लाने की दिशा में संयुक्त रूप से प्रयास करने पर जोर दिया। डीडीसी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में कुपोषण को कम करना है। डीपीओ आईसीडीएस प्रतिभा कुमारी गिरि ने पोषण अभियान के तहत बच्चों के विकास में कुपोषण को बाधक बताया। कहा कि कुपोषण एनिमिया से न हो इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। डीपीओ ने इस आंदोलन को जनआंदोलन के रूप में प्रस्तुत करने पर जोर देते हुए कहा कि पोषण अभियान के तहत अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके ही सामुदायिक पोषण में सुधार लाया जा सकता है। राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक पंकज कुमार ने पीपीटी के माध्यम से प्राप्त लक्ष्य व माइक्रोप्लान की जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन व सभी सीडीपीओ समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार