सीवान में जांच में कोरोना पॉजीटिव का घटने लगा आंकड़ा

संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण एक ओर जहां जिले के प्रखंडों में कोरोना जांच प्रभावित हो रहा है, वहीं पिछले 48 घंटे में सीवान में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। सीवान में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। बहरहाल, जिले में स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 18 कोरोना पॉजीटिव सोमवार को मिले हैं। वहीं प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से हो रही जांच में भी पॉजीटिव आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिली। जिले के आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं तीन प्रखंडों में पांच पॉजीटिव मरीज भी मिले हैं। आंदर प्रखंड में आंदर में 110 में 3, बसंतपुर में 140 में एक व हुसैनगंज में 12 में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं भगवानपुर में 82, हसनपुरा में 68, जीरादेई में 60, सिसवन में 52, बड़हरिया 34, पचरुखी में 30 व रघुनाथपुर में 19 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। नौतन प्रखंड के सेमरिया में आयोजित जांच शिविर में 44 लोगों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं दरौंदा में संविदा कर्मियों की हड़ताल से लगातार दूसरे दिन भी कोरोना टेस्ट नहीं हो सका।

अन्य समाचार