शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सेवा शर्त पर बीएसटीए की बैठक

शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सेवा शर्त पर बीएसटीए की बैठक

संघ भवन में बीएसटीए के पदाधिकारियों की बैठक
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिला परिषद् एवं नगर निकाय के अंतर्गत नियुक्त माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सेवा शर्त नियमावली एवं वेतन वृद्धि को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण इकाई के शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक संघ भवन के सभागार में हुई। बैठक में सेवा शर्त नियमावली की विशेषताओं एवं खामियों पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला। वक्ताओं ने 20 वर्षों की सेवा अनुभव के बदले माध्यमिक शिक्षकों के लिए 10 वर्ष तथा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 6 वर्ष की सेवा अनुभव के आधार पर प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति, 4 वर्ष की सेवा उपरांत योग्यता धारी माध्यमिक शिक्षकों का उच्च माध्यमिक शिक्षक के 50 फीसदी पदों पर प्रोन्नति ,दिव्यांग एवं महिला शिक्षकों का नियोजन इकाई के बाहर दूसरे इकाई एवं जिले में स्थानांतरण की सुविधा,180 दिन मातृका अवकाश 15 दिन पितृकावकाश, अर्जित अवकाश 11 दिन वार्षिक और 120 दिन संचयी , शिक्षक के आश्रितों को योग्यतानुसार शिक्षक, लिपिक एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, ईपीएफ की सुविधा, सेवानिवृत्ति उपरांत सुरक्षा हेतु इपीएफ तथा 1 अप्रैल 2020 से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ मिलना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों के आंदोलन एवं संघर्ष का प्रतिफल बताया। अध्यक्षता ए आई एस टी एफ के विजय कुमार सिंह ठाकुर तथा संचालन परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने किया। नागेंद्र प्रसाद सिंह,अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, कुमार अर्णज , रईसुउल एहरार खान, डॉक्टर सत्येंद्र पांडे, डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, डॉ रजनीश कुमार, अरुण मिश्रा, श्याम तिवारी, गोपेंद्र कुमार, धीरज कुमार, स्नेह लता व अन्य थी।

अन्य समाचार