मैरवा में आरक्षण काउंटर बंद रहने से यात्री परेशान

मैरवा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट खिड़की नहीं खुलने से लोग परेशान हैं। आरक्षण टिकट काउंटर के खोले जाने के निर्देश की खबर के बाद भी काउंटर बंद है। स्थानीय कर्मचारी काउंटर शुरू करने को लेकर किसी निर्देश से इंकार कर रहे हैं। जिससे आरक्षण टिकट लेने वाले यात्रियों को सीवान जाना पड़ रहा है। काउंटर चार माह से बंद है। स्टेशन पर शहीद ट्रेन का टहराव भी हो रहा है। इससे जाने वाले यात्री आरक्षण टिकट को लेकर सीवान और देवरिया जाने को विवश हैं। स्टेशन के काउंटर पर बिहार और यूपी के सैकड़ों लोग टिकट लेने आते हैं। काउंटर खुलने से सीवान के आरक्षण काउंटर की भीड़ भी कम हो रही थी। पूर्व में यहां रोजाना सौ से अधिक आरक्षित टिकट की बुकिंग हो रही थी। लॉकडाउन के कारण पैसेजर ट्रेन और यात्री बस का परिचालन भी नहीं हो रहा है। आरक्षण टिकट के लिए सीवान जाने में अधिकांश यात्री असमर्थ हैं। यात्री टिकट के लिए लोग रेलवे के एजेंट के पास पहुंच रहे हैं। काउंटर खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थति बनी हुई है। वाणिज्य अधीक्षक सुधीर लकड़ा ने कहा कि काउंटर खोले जाने को लेकर मीडिया में खबर छपी थी। लेकिन इस संबंध में अब तक हमे कोई आधिकारिक पत्र और निर्देश नहीं मिला है। सभी क्लर्क की आईडी बंद पड़ी है। काउंटर खोले जाने को लेकर अवधि की जानकारी मुझे नहीं है।

अन्य समाचार