महंगा पड़ा अधिक मूल्य पर सुधा दूध बेचना

दरभंगा । पर्व के मौके पर सुधा शक्ति दूध 60 से 70 लीटर बेचना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। ग्राहकों की शिकायत पर सुधा प्रबंधक ने दोनार स्थित दुकानदार जहीर आलम से अगले आदेश तक लेन-बंद कर दिया है। बताया जाता है कि 22 अगस्त को दुकानदार से ऊंचे मूल्यों पर दूध बेचने का काम किया। विरोध करने वाले ग्राहकों को भला-बुरा कहा। अर्मयादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसे लेकर कई ग्राहकों ने दरभंगा डेयरी के प्रभारी पदाधिकारी से शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए दुकानदार आलम से व्यवसायिक लेन-देन पर रोक लगा दी गई।

पूर्व विधायक ने सरकार पर साधा निशाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार