बूथ पर सबसे अंत में कराई जाएगी पॉजिटिव मतदाता से वोटिग

पूर्णिया। पॉजिटिव मतदाता के वोटिग की अलग व्यवस्था की जाएगी। बूथ पर सबसे अंत में कोविड-19 संक्रमित वोटर से मतदान कराया जाएगा। संक्रमित मरीज के मतदान के समय में सभी मतदान कर्मी पीपीई किट पहने रहेंगे। उक्त निर्देश मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिया है। उन्हें कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर चुनाव की तैयारी के साथ-साथ मतदान के दौरान विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। कहा कि कोविड संक्रमण के मामले को देखते हुए सभी चुनाव कर्मी को फेस मास्क, गलव्स और सेनेटाइजर भी दिया जाएगा। मतदाताओं को हैंडवाश करवाने के बाद ही मतदान करवाना है। सभी मतदान केन्द्र को मतदान से पहले सेनेटाइज कर मतदाताओं के खड़ा रहने के लिए गोल घेरे का निशान बनवाना है।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा जाना है।

नगर आयुक्त कर रहे चुनिदा वार्डों को जलजमाव के लिए चिन्हित : महापौर यह भी पढ़ें
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में एक अतिरिक्त स्ट्रांग रूम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारी से जिले में चुनाव रैली के लिए मैदानों और सभागारों की भी सूची मांगी है जहां पार्टियां अपनी रैली कर सकेंगी। मतदान केंद्र के साथ जिस भवन में मतदान केंद्र अवस्थित है उसकी भी फोटो आयोग को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। मुख्य निर्वाचान आयुक्त ने कहा कि बहार से आए किसी भी श्रमिक का नाम मतदाता सूची से छूटे नहीं इसका विशेष ध्यान रखना है। सभी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और 10 दिन से ज्यादा किसी भी आवेदनों को लंबित नहीं रखें। साथ ही चुनाव कार्य में लगने वाले वाहनों की भी संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया ताकि सोशल डिस्टेंसिग के नियमों के पालन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। मुख्य निर्वाचान आयोग की समीक्षा बैठक के दौरान समाहरणालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिलाधिकारी राहुल कुमार, अपर समाहर्ता, आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचान पदाधिकारी, सदर एसडीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार